जमुई, मई 26 -- सोनो। निज संवाददाता अवैध शराब बेचने के फरार आरोपी को सोनो पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। गिरफ्तार आरोपी थाना के बड़की टांड के मुकेश सोरेन बताया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या- 71/25 के तहत फरार चल रहे आरोपित मुकेश सोरेन को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 की धारा 30 (ए) के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा। वहीं संध्या गश्ती के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति कुमारी ने सोनो चौक से एक शराबी रामानंद कुमार को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...