कन्नौज, दिसम्बर 2 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के मोहल्ला रामगंज में एक युवक ने मंगलवार देर शाम महिलाओं के साथ अभद्रता की है। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है। मोहल्ला रामगंज निवासी मोहिनी पत्नी बेंचेलाल ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसके दरवाजे के सामने एक युवक पेशाब कर रहा था। जब उसने मना किया तो वह जाति सूचक गालियां देने लगा। पास पड़ोस की अन्य महिलाएं आ गई, तो उनके सामने भी अभद्रता के साथ गाली गलौज करता रहा। जब उसे रोकने से मना किया तो लड़खड़ाता हुआ मारपीट पर आमादा हो गया। और धमकी देता हुआ युवक चला गया। एक अन्य घटना में मोहल्ला अशोक नगर निवासी रवि पुत्र प्रताप ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि कैलाश, विक्की आदि लोगों ने उसके साथ गाली गलौज किया और मारपीट की। जब उसकी पुत्र वधू आरती बचाने आई तो उसे भी मारपीट क...