पीलीभीत, नवम्बर 19 -- पीलीभीत। बीसलपुर निवासी बाबूराम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके बेटे राहुल का दोस्त संदीप शराब के नशे में बाबूराम को देखने लिए जिला अस्पताल आया था, करीब 12 बजे वह नशे में अस्पताल के डाक्टरों सहित मौजूद लोगों को गाली गलौज करने लगा, उपस्थित लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह उनके साथ मारपीट करने को उतारू हो गया। इधर मामले की सूचना किसी ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को दी। पहुंचे सुरक्षाकर्मियों से वह बदसलूकी करने लगा। इस पर कर्मियों ने उसे अस्पताल से बाहर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...