चम्पावत, जुलाई 9 -- चम्पावत। रीठासाहिब पुलिस ने शराब पी कर बाइक चला रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। जबकि बाइक को सीज कर दिया है। पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान बाइक संख्या यूके 04 आर 4205 का चालक विनोद कुमार निवासी देवीधुरा शराब पीकर बाइक चला रहा था। साथ ही बाइक में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने बाइक चालक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है। इधर पाटी पुलिस ने आरोपी मोहसीन निवासी मुजफ्फरनगर हाल निवासी बिशंग के पास से 50 पव्वे देसी शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...