जहानाबाद, सितम्बर 23 -- काको , निज संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में एक महिला ने शराब के नशे में धुत अपने पति की हरकतों से तंग आकर पुलिस की मदद ली। जानकारी के अनुसार सैदपुर निवासी सोनू पासवान आए दिन शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करता था। सोमवार की रात उसने हद कर दी और नशे की हालत में पत्नी को बुरी तरह पीट दिया। परेशान होकर पीड़िता ने तत्काल काको थाना को सूचना दी। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया। मेडिकल जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने सोनू पासवान के खिलाफ मारपीट एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...