हमीरपुर, नवम्बर 3 -- कुरारा। थानाक्षेत्र के गोकुल डेरा निवासी महिला ने पति द्वारा शराब के नशे में मारपीट करने की तहरीर थाने में दी है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गोकुल डेरा के बंशी डेरा निवासी शीला पुत्री लल्लू निषाद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी शादी पंद्रह वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के परसी डेरा गांव निवासी नरेश निषाद पुत्र जगराम के साथ हुई थी। पति के शराब पीकर आए दिन मार पीट करने पर मायके आ गई थी। पति ने दिन में एक बजे मायके आया तथा शराब के नशे में दरवाजे में गाली गलौज करने लगा जब मैने बाहर निकल कर मना किया तो उसने डंडे से मारपीट की। बचाने आई मां प्रेमा को भी पीटा। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...