चतरा, सितम्बर 15 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के गेंजना गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। पीड़िता गेंजना गांव की रंजू कुमारी है। वहीं आरोपी इसका पति देवनंदन यादव है। रंजू कुमारी ने बताई की उसका पति शराब के नशे में धूत होकर घर पर आया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट किया। वह अपनी जान बचाने के लिए पड़ोसी के घर जाकर छुप गई। लेकिन शराबी पति पड़ोसी के घर पहुंच कर अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट किया। पत्नी को अपने घर के कमरे में बंद कर मारपीट कर बेहोश कर दिया। जब पत्नी को होश आया तो दोबारा उसके साथ मारपीट कर उसे अधमरा कर दिया। पीड़िता जब देखी कि उसका पति नींद में है तो वह किसी तरह से वहां से निकली और भाग कर अपने मायके कनौदी गांव पहुंच गई। मारपीट में घायल महिला की मायके पहुंचते स्थिति गंभीर हो गई...