जमुई, नवम्बर 24 -- झाझा, निज संवाददाता। पति के नित्य शराब के नशे में घर आकर मारपीट करने व टांगी से काटकर मार देने की धमकी देने से डरी, सहमी पत्नी ने पति से जान की सलामती को ले पुलिस से गुहार लगाई है। मामला झाझा थाना के बैजला गांव का है। पीड़िता सरिता देवी,पति सिकंदर यादव ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि हर दिन की तरह बीते शुक्रवार की शाम भी उसका पति शराब पिए हुए आकर मारपीट पर उतारू हो गया था। बचाने को उसके सास,ससुर आए तो उन्हें भी मार की धमकी देकर भगा दिया। आरोप है कि पति द्वारा टांगी से उसे काट देने को आमादा होने पर वह भागकर दूसरे के घर में शरण ली। बताया कि वह उसके दोनों छोटे बच्चों को भी काट देने की धमकी देता है। ऐसे में घर लौटने पर उसे व उसके बच्चों की जान को खतरा होने की वजह से वह अपने ही घर नहीं लौट पा रही है। पीड़िता ने पुलिस से ...