हरदोई, दिसम्बर 9 -- कछौना। कछौना के ग्राम टिकारी स्थित एक धार्मिक स्थल पर गांव के ही शराबी युवक ने तोड़फोड़ की। इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह जब लोगों को हुई तो हड़कम्प मच गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से शराबी युवक की पहचान करते हुए हिरासत में लिया है। धार्मिक स्थल के ट्रस्ट के अध्यक्ष राम बहादुर सिंह तोमर बबलू ने बताया, सोमवार की रात गांव के ही संदीप ने धार्मिक स्थल के परिसर में घुसकर तोड़फोड़ की। निर्भय कुमार सिंह ने बताया परिसर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से संदीप की पहचान हुई है। हिरासत में लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...