बदायूं, फरवरी 21 -- क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर शराब के नशे में घुसकर मारपीट व अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसके गांव का ही एक व्यक्ति शराब के नशे में उसके घर में घुस गया और उसके व बच्चों के साथ मारपीट करने लगा। जब मारपीट का विरोध किया तो आरोपी ने अश्लील हरकतें करना शुरू कर दी। शोर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हुई तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...