कौशाम्बी, फरवरी 15 -- कड़ा धाम थाना के राजा जयचंद्र के किले की रखवाली करने वाले चौकीदार को शुक्रवार को एक शराबी ने पीट दिया। खांई की ओर सेल्फी खींचने से मना करने पर शराबी ने आपा खोया और उसका सिर फोड़ा। कड़ा धाम निवासी भारत यादव पुत्र रामबरन यादव किले की चौकीदारी करता है। शुक्रवार को लगभग 4 बजे तीन लड़के किले पे पहुंचे और किले की खाई की ओर सेल्फी लेने लगे उनमें से एक युवक ने शराब पी रखी थी। शराबी युवक को खाई की ओर सेल्फी लेते देख किले के चौकीदार ने उन्हें मना किया की खाई की ओर सेल्फी ना ले यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन शराबी लड़के ने चौकीदार की बात नहीं मानी और चौकीदार से भिड़ गया और चौकीदार से हाथा पाई करने लगा। इसी दौरान युवक ने एक पत्थर उठाकर चौकीदार के सिर पर दे मारा। इससे उसका सिर फट गया। सूचना मिलते ही तत्काल कड़ाधाम कोतवाली पुलिस मौके ...