गिरडीह, फरवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मकतपुर में जीडी जालान धर्मशाला के बगल में इन दिनों शराबियों का अड्डा लग रहा है। सोमवार शाम को केपी झा मार्ग का रहने वाले एक शराबी ने यहां जमकर उत्पात मचाया। अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद से शराबी ने अभद्र व्यवहार किया। शराबी इतना नशे में धुत्त था कि ठीक से अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा था। बताया जाता है कि शराब के नशे में धुत्त यह युवक आये दिन चिरैयाघाट रोड, राजपुत मोहल्ला, बजरंग चौक, मकतपुर आदि इलाकों में हुडदंग मचाता रहता है। कभी किसी के घर के दरवाजे पर जाकर पेशाब कर देता है। अगर किसी ने भी टोका तो युवक गाली-गलौज करने लगता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है। यही वजह है कि जल्दी लोग इस युवक से मुंह नहीं लगाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...