लखनऊ, अगस्त 17 -- सरोजनीनगर। थाना क्षेत्र में शराब पी रहे लोगों ने दो भाइयों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। सरोजनीनगर के आजाद नगर निवासी आलोक तिवारी के मुताबिक रविवार की शाम करीब नौ बजे अपने भाई मनीष तिवारी के साथ अंग्रेजी शराब ठेके के बगल में स्थित दुकान पर कवाब पराठा खा रहे थे। तभी दो लोग पड़ोस में आकर शराब पीने लगे। शराब पीने वालों से जब उसने थोड़ा हट कर शराब पीने को कहा तो वह आग बबूला हो गए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही हमलावरों ने फोन करके अपने कई दोस्तों को बुला लिया। इन सभी ने मिलकर उसे नाली में गिरा कर फिर पीटा और बचाव में पहुंचे उसके भाई को भी मारा पीटा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...