फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के मैनपुरी चौराहा के पास रहने वाली बहन से मिलने आए युवक से दो शराबियों ने मारपीट कर दी। आरोपी मारपीट कर भाग गए। मारपीट की घटना में घायल युवक का पुलिस ने मेडिकल कराया है। दिनेश पुत्र वीरकरण निवासी हुसैनपुर थाना भोगांव मैनपुरी मंगलवार की दोपहर मैनपुरी चौराहा पर रहने वाली अपनी बहन रुबी से मिलने के लिए आया था। वह मैनपुरी चौराहा के पास गोलगप्पे खाने गया था। इसी दौरान वहां आए दो शराबियों से कुछ कहासुनी हो गई। इसी दौरान दोनो शराबियों ने युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी। आरोपी मारपीट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में शिकायती पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। गड्ढा खोदकर आवारा गोवंश को दफनाया खैरगढ़। खैरगढ़ फिरोजाबाद मार्ग पर शीश वालों की ठार के समीप शेखपुरा पर किसी वाह...