गया, दिसम्बर 9 -- केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार को नसीहत दी है। उन्होने कहा कि शराबबंदी कानून तो अच्छा है, लेकिन लागू सही से नहीं हआ। उन्होने सिस्टम को घेरते हुए कहा कि पता नहीं वर्तमान प्रशासन को सरकार से चिढ़ है, या जनता से चिढ़ है। गरीब को पकड़-पकड़कर जेल भेज रहे हैं। उन्होंने आंकडों के हवाला देते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी से जुड़े 6 लाख केस हैं, जिनमें से 4 लाख ऐसे लोग हैं जो आदतन नहीं हैं। गया जी में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब नीतीश कुमार ने तीसरी समीक्षा की थी, वो मेरे कहने पर हुई थी। उसमें साफ कहा गया था तस्कर और धंधेबाज को पकड़ो, मजदूर को नहीं। जो थकान मिटाने के लिए या कोई दवा के नाम पर थोड़ा सा लेकर जा रहा है। मांझी ने...