कटिहार, जून 15 -- कटिहार, हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीपीएम (जीविका), उत्पाद विभाग के अधिकारी और थाना अध्यक्ष शामिल हुए। जिलाधिकारी ने शराब के अवैध कारोबार पर सख्त नाराजगी जताते हुए छापेमारी अभियान और गिरफ्तारी की रफ्तार बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शराब की बरामदगी, तस्करी की रोकथाम और दोषियों की गिरफ्तारी में तेजी लाना आवश्यक है। सीमावर्ती क्षेत्रों खासकर बंगाल और नेपाल बॉर्डर से सटे इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। डीएम ने उत्पाद विभाग को जलवाहनों की जब्ती, अधिकरण और नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जनजागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने का निर्देश उन्होंने जनजागरूकता अभियान को और प्रभावी बनान...