नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज सीरीज को हार चुकी है। पांच मैचों की इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले गए हैं और तीनों मैच टीम हार चुकी है। इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रैंडन मैकुलम की कोचिंग वाली टीम गलत हरकतों की वजह से सुर्खियों में है। इंग्लैंड की टीम पर आरोप है कि एशेज टूर को उन्होंने बैचलर पार्टी के रूप में तब्दील कर दिया। इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर शराब पीने का आरोप है। इसकी जांच शुरू हो गई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर रॉब की ने नूसा में सीरीज के बीच में ब्रेक के दौरान इंग्लैंड के बर्ताव की अंदरूनी जांच का आदेश दिया है। ऑस्ट्रेलिया में यह दावा किया गया है कि यह ट्रिप एक "स्टैग डू" यानी किसी बैचलर पार्टी के ...