कानपुर, जून 1 -- कानपुर। पूज्य सिंधी पंचायत ने रविवार को काकादेव में शरबत, मट्ठा, लस्सी और सेसा प्रसाद का वितरण किया। संस्था के अध्यक्ष मनोज आडवाणी ने कहा कि भगवान झूलेलाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और आरती कर पेय पदार्थ और प्रसाद बांटा गया। राहगीरों ने शरबत, मट्ठा और सेसा प्रसाद का आनंद लिया। यहां रतन राजानी, डॉ. अशोक पाहुजा, मोहित राजानी, राम थावानी, हंसराज भागवानी, दिलीप बजाज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...