सीतापुर, अक्टूबर 11 -- बहादुरगंज, संवाददाता। नवदुर्गा जागरण समिति के द्वारा मां कालिका देवी मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा के मौके पर रात्रि जागरण एवं संध्या भजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बद्री विशाल अवस्थी ने मां जगदंबे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि जहां भगवान का भजन होता है वहां बजरंगबली का पहरा होता है। इस कलयुग में राम का नाम भवसागर पार करने का मात्र एक सहारा है। जागरण का शुभारंभ पंडित आरके भट्ट ने मां जगदंबे के गीत दीदी थोड़ा प्यार मैया..., सब की सुनती है मां शेरावाली... आदि गीतों से लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में पारस नाथ मौर्य, ननकू सिंह, उदयभान सिंह, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी राम किशोर तिवारी ने गणेश चालीसा सुंदरकांड पाठ सहित मां जगदंबे के तथा बजरंगबली के अनेक गीत प्रस्तुत किए। का...