भागलपुर, अक्टूबर 6 -- शरद पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को अजगैवीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए पहुंचने की संभावना है। नगर परिषद और प्रशासन ने घाटों की साफ-सफाई सहित विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। अजगैवीनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात खीर बनाकर चंद्रमा की किरणों में रखने से वह अमृत के समान हो जाती है, जिसके सेवन से शरीर में नई ऊर्जा आती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने चिह्नित स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...