अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अलीगढ़। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के आरोग्य प्रकल्प ने सोमवार को आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव में लोगों को स्वास्थ्य और आध्यात्मिक लाभ प्रदान किया। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य प्राचीन भारतीय आयुर्वेद के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना रहा। आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार की गई विशेष खीर का वितरण इस महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा। जिन लोगों को श्वास संबंधी समस्याएं, दमा, पुरानी खांसी, नजला या अन्य श्वांस रोग हैं, उनके लिए विशेष रूप से तैयार की गई औषधीय खीर वितरित की गई। आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को परामर्श दिया। योग और ध्यान सत्र में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...