कटिहार, अक्टूबर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शरद पूर्णिमा की रात ने सोमवार को कटिहार को भक्ति, चंद्रप्रकाश और परंपरा के अद्भुत संगम में बदल दिया। आसमान में पूर्ण चंद्रमा के उदय के साथ ही शहर और गांव दोनों ही भक्ति की अलौकिक रोशनी से नहाए नजर आए। मंदिरों में आरती की गूंज, घरों से आती खीर की मीठी महक और गलियों में फैली चांदनी ने जैसे पूरे जिले को दिव्यता से भर दिया। शहर के कालीबाड़ी मंदिर, दुर्गा स्थान, मिर्चाइबाड़ी का शिव मंदिर, कचहरी रोड स्थित पंचदेव मंदिर और स्टेशन रोड स्थित बंगाली समाज के पूजा पंडालों में देर रात तक श्रद्धा की लहर उमड़ती रही। महिलाएं मां लक्ष्मी की पूजा में लीन रहीं, वहीं पुरुष भजन-कीर्तन में स्वर मिला रहे थे। कई स्थानों पर सामूहिक 'लक्खी पूजा का आयोजन हुआ, जो बंगाली समाज की पारंपरिक आस्था का प्रतीक है। इस अवसर पर दे...