लखीमपुरखीरी, जून 13 -- विकासखंड कुंभी में नवागत खंड विकास अधिकारी शरद कुमार सिंह ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यहां पूर्व में तैनात खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा अप्रैल में सेवानिवृत हो गए थे। जिसके कारण यहां का पद रिक्त होने के कारण खंड विकास अधिकारी बांकेगंज को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। प्रयागराज के मूल निवासी बीडीओ शरद कुमार सिंह मिर्जापुर के पटेहरा कलां से स्थानांतरण होकर यहां कुंभी ब्लॉक पर आए हैं। नवागत खंड विकास अधिकारी शरद कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र का विकास इनका उद्देश्य है और शासन की प्राथमिकता ही इनकी प्राथमिकता रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...