पौड़ी, नवम्बर 16 -- शरदोत्सव की तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बैठक कर सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शरदोत्सव पौड़ी की सांस्कृतिक, पारंपरिक एवं पर्यटन क्षमता को प्रदर्शित करने का प्रमुख मंच है, इसलिए आयोजन की तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं। नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी ने बताया कि शरदोत्सव 20 से 23 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, सीओ सदर तुषार बोरा, सीएमओ डॉ. शिव मोहन शुक्ला, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी गायत्री बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...