कोटद्वार, नवम्बर 11 -- सनेह क्षेत्र के लालपानी स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में मंगलवार से विद्यालय की शरदकालीन वार्षिक खेल प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। प्रतियोगिता के पहले दिन दौड़ और कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का आरंभ प्रधानाचार्य विभाकर डबराल ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात चारों सदनों ने मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत प्री प्राइमरी वर्ग की 50 मीटर रेस में विदिका प्रथम, दिव्यांश द्वितीय तथा आराध्या तृतीय स्थान पर रहे, वहीं प्राइमरी वर्ग 50 मीटर रेस के बालिका वर्ग में आवर्ती, आकृति चौहान, तथा अवनी क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में अयांश ने प्रथम, अंकित गुसाईं ने द्वितीय और वंश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में अनुश्री पहले, परिधि दूस...