बहराइच, सितम्बर 26 -- मिहींपुरवा। गोविन्द चीनी मिल के कार्यकारी निदेशक आलोक सक्सेना के जन्मदिन पर गन्ना विकास विभाग की ओर से अमृतपुर पुरैना के किसान मनोज शुक्ला के खेत में नवीन गन्ना प्रजाति की बुवाई कर मिल क्षेत्र में शरद कालीन गन्ना बुवाई की शुरुआत की। मिल के सहायक महाप्रबंधक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि शरद कालीन गन्ना फसल के साथ सहफसली आलू, लाही, मटर, चना, मंसूर, गोभी, धनिया, टमाटर आदि फसलें बोएं। फसल के अवशेष पत्ती व कचरा फसल की लाइनों के बीच फैला दें। इससे खेत के जीवाश्म की मात्रा बढ़ती है। गन्ना विकास अधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सीमित मात्रा में उर्वरक उपयोग करके कम लागत में अच्छा उत्पादन ले सकते हैं। इस मौके पर अवनीश सिंह, शान्तनु सिंह, मानसरोवर सिंह, प्रदीप कुमार, रामनरेश, मनोज शुक्ला, अशोक कुमार, दीपू तिवारी, गणेश मि...