रुद्रपुर, जून 12 -- दिनेशपुर। शरणार्थियों के लिए काम करने वाले नेता पुलिन बाबू, की 25वीं पुण्यतिथि पर पुलिन बाबू सेवा समिति के सदस्यों ने मूर्ति स्थल पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, बंगाली कर्मचारी मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शंकर चक्रवर्ती, रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश मंडल, नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत कौर, बंगाली कर्मचारी मंच के वर्तमान अध्यक्ष रवि सरकार, ममता हालदार, सीमा सरकार, समीर राय, पलाश विश्वास, डॉ. गुरबचन लाल खुराना, नित्यानंद मंडल, काली पद विश्वास, नारायण मंडल, सुभाष व्यापारी, कावल सिंह, राखल मंडल विष्णुपद शील, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास, निमाई कुमार, किशोर हालदार, पंकज चक्रवर्ती, आशुतोष राय, देवाशीष शी...