फतेहपुर, नवम्बर 10 -- खखरेरु, संवाददाता। एक वर्ष पूर्व कब्जामुक्त शमशान की भूमि पर दबंगो ने हल चलाकर कब्जा जमा लिया। दबंगो की इस करतूत से गांव में नाराजगी का माहौल बना हुआ है। प्रधान ने एसडीएम और पुलिस से शिकायत करते हुए कब्जा मुक्त कराने की मांग रखी। धाता ब्लॉक की ग्राम पंचायत घरवासीपुर में रविवार को दबंगो ने दबंगई के बल पर शमशान के लिए आवंटित भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करा दी गई। हल चलाकर उक्त भूमि पर कब्जा जमा लिया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी गहराने लगी है। महिला प्रधान के पति पंकज पटेल ने एसडीएम, पुलिस को शिकायत दी। जिसमें बताया कि ग्रामसभा की शमसान के लिए सुरक्षित भूमि है। वर्ष 2024 में गांव के कुछ लोगो के द्वारा कब्जा किया गया था। राजस्व विभाग ने नापजोख करते हुए कार्रवाई की थी और भूमि को कब्जा मुक्त कराया था। गांव के भूपेंद...