जामताड़ा, जुलाई 31 -- शमशान काली पूजा समिति की आपातकालीन बैठक मिहिजाम, प्रतिनिधि। रेलपार स्थित शमशान काली पूजा समिति ने मंगलवार शाम को शमशान काली पूजा के अवसर पर काली मंदिर और शमशान घाट के विकास को लेकर आपातकालीन बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता समिति के अभिभावक साधन महतो ने की। इस दौरान, मंदिर और घाट के विकास से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। जिसमें सौंदर्यीकरण, बुनियादी ढांचे का सुधार और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार शामिल था। समिति ने बताया कि इस बैठक में लिए गए निर्णयों को अंतिम रूप देने और आगामी योजनाओं पर विचार करने के लिए अगली बैठक 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है, जो मंदिर और घाट के विकास को नई दिशा ...