प्रयागराज, नवम्बर 18 -- जुमन अजान-ए-अज़ा की ओर से इमाम बारगाह आगा महमूद रानी मंडी में शब-ए-सोज ओ सलाम का सातवां दौर संपन्न हुआ। शहंशाह सोनवी ने सोजख्वानी के हवाले से मजमून पढ़ा। उन्नाव के बिलाल रजा सल्लामहु, जयपुर के अनवर हुसैन और अबू सिब्तैन ने कलाम पेश किए। अलीगढ़ मुस्लिम विवि के प्रो. सिराजउद्दीन अजमली ने उर्दू अदब पर प्रकाश डला। मौलाना मोहम्मद अली गौहर, शुज़ा मिर्ज़ा, फ़ैज़ जाफरी, जैगम अब्बास, वसीम अम्बर, शहंशाह सोनवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...