पाकुड़, फरवरी 14 -- पाकुड़। जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के सुदूर गांवों में शब-ए-बारात पर्व पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रातभर खूब इबादत की। लोगों ने मगरिब की नमाज अदा करने के बाद सीधे कब्रिस्तान पहुंचा। जहां सभी ने कब्रिस्तान में अकीदत के साथ अपनों की कब्र के पास फातेहा पढ़ा। साथ ही अल्लाह ताला के बारगाह में हाथ उठाकर गुनाहों की माफी के लिए दुआ मांगी। इसके बाद लोग अपने-अपने घर पहुंच गए। ईशाकपुर स्थित दीवानपीर पर में शाम ढलते ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। लोगों ने अपने परिवार की सुख-शांती के लिए दुआ मांगा। लोगों का मानना है कि दीवानपुर में जो मांगे उसकी मूराद जरूरी पूरी होती है। इसलिए प्रत्येक साल लोग शब-ए-बारात की रात पहुंचकर इबादत करते है। साथ ही लोग चादरपोशी भी करते है। शब-ए-बारात के मौके से अकीदतमंदों द्वारा ईशा की नमाज अदा करने क...