नई दिल्ली, फरवरी 13 -- दिल्ली पुलिस ने शब-ए-बारात को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि गुरुवार और शुक्रवार की रात को शब-ए-बारात के मद्देनजर गुरुवार शाम 5 बजे से कार्यक्रम के समापन तक यह लागू रहेगा। साथ ही यात्रियों से उन इलाकों से बचने को कहा गया है जहां शब-ए-बारात का जुलूस निकलेगा। दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को शब-ए-बारात के मद्देनजर मध्य दिल्ली में शाम 5 बजे से कार्यक्रम के समापन तक नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, कुतुब रोड, महाराजा अग्रसेन मार्ग, सुभाष पार्क टी-प्वाइंट, शांति वन चौक और छत्ता रेल चौक पर ट्रैफिक बंद या डायवर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा फतेहपुरी टी-प्वाइंट, बीएच राव रोड, रानी झांसी रोड, पहाड़ी धीरज, सदर थाना रो...