छपरा, फरवरी 10 -- छपरा, एक संवाददाता। परिवर्तनकारी प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शब-ए-बारात को अवकाश संशोधित करने की सरकार से मांग की है। अवकाश 14 फरवरी को है। जिसको संशोधित कर 13 फरवरी किया जाय। ताकि लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी अवकाश तालिका में चांद के दृष्टिगोचर में परिवर्तन होने से मुस्लिम त्योहारों के तिथि में परिवर्तन करने का प्रावधान है। इस वर्ष जारी अवकाश तालिका में विद्यालयों में शब ए बारात की छुट्टी 14 फरवरी को दी गई है जबकि त्योहार 13 फरवरी को ही मनाया जा रहा है। शिक्षक नेता संजय यादव,हवलदार मांझी,इंद्रजीत महतो,निजाम अहमद,फिरोज इकबाल,शौकत अली,अमान उल हक,हुसैन खुर्शीद, अहमद दानिश,अनवर,शौकत अली अंसारी, मनीष सिंह, सुनीता कुमारी व अन्य थे। परसा बीआरसी परिसर में टीएल...