खगडि़या, फरवरी 13 -- गोगरी । एक संवाददाता मुस्लिम अकीदतमंदों ने इबादत के पर्व शब-ए-बारात को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इस्लामिक कैलेंडर के आठवें महीने शाबान की 15 तारीख को शबे-बारात का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व से ठीक 15 दिन बाद इस्लाम धर्म के पाक महीने रमजान की शुरुआत हो जाती है। इस वर्ष शब-ए-बारात पर्व 13 फरवरी यानी गुरुवार रात को मनाया जाएगा। वही रामपुर पूरब टोला के हाफिज मोहम्मद सरफराज आलम ने बताया कि यह रात फजीहत मगफिरत और रहमत की रात माफी मांगते हैं। इस रात दुनिया से जा चुके पूर्वजों के लिए कब्रों पर उनके परिजन रात में जा कर दुआ करते हैं और उनके मगफिरत की कामना करते हैं। काफी संख्या में अकीदतमंद रातभर मस्जिदों में बैठकर भी इबादत करते हैं। बच्चे भी कुरान पढ़ते हैं और इबादत करते हैं। मस्जिदों व मजारों पर चल रही है तैयारी शब -ए-बार...