मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंडों में धूमधाम से शब-ए-बारात मनाया गया। गुरुवार की रात लोगों ने जग कर इबादत की। घर-घर कुरानख्वानी व फातेहाख्वानी हुई, दुनिया से पर्दा हो चुके परिजनों पूर्वजों के लिए अल्लाह से मगफिरत की दुआ की। गुनाहों से तौबा किया, दुआ ए निजात मांगी। बोचहां सुल्तानबस्ती, बल्थीरसूलपुर, बहरामपर, एतवारपुर ताज, शर्फुद्दीनपुर, मझौली, बुधनगरा, परांती, उनसर, पटियासा, मिर्जापुर, चकहविबुल्लाह, पीरखपुर, रहसी में कब्रिस्तान जाकर लोगों ने सामूहिक दुआ मांगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...