मेरठ, फरवरी 6 -- मेरठ। शब-ए-बरआत का त्योहार 13 फरवरी को मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर के विभिन्न इलाकों में रातभर जलसे होंगे। कब्रिस्तानों में जाकर लोग अपनों की कब्रों पर चरागां करेंगे। इस मौके पर बिजली, पानी, सफाई और सुरक्षा की मांग को लेकर जमीयत उलमा शहर के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन दिया। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया। जमीयत उलमा शहर अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष हाजी शीराज रहमान, हाजी मोहम्मद इमरान सिद्दीकी ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि 13 फरवरी को शब-ए-बरआत के मौके पर शहर में रातभर दीनी जलसे होंगे। रात में मुस्लिम कब्रिस्तानों में जाकर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर चरागां करेंगे और फातिहा पढ़ेंगे। इस मौके पर पानी, बिजली आपूर्ति के साथ सफाई की व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम हो। बड़े-बड़े क्रब्रिस्तानों में सफा...