मुंगेर, अक्टूबर 4 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर प्रखंड के बड़ी दुर्गा महारानी कल्याणपुर में थाईलैंड के अरुण मंदिर के तर्ज पर बना पंडाल आकर्षण के केन्द्र में रहा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में अल्ताफ राजा और शब्बीर कुमार के गीतों पर दर्शक झूमते रहे। मुंबई से आए बॉलीबुड गायक शब्बीर कुमार ने मां शेरा वाली तेरा बेटा आ गया, गीत गाया तो श्रोता मां की भक्ति में डूबकर झूमते रहे। गायक अल्ताफ राजा के गजल पर भी लोगों ने खूब तालियां बजायीं। इसके अलावा कई गायक और गायिका ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया। कल्याणपुर में बड़ी दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ को लेकर सुरक्षा का कड़ी व्यवस्था की गई थी। पूजा पंडाल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने मुंगेर के अलावा लखीसराय, खगड़िया, बेगूसराय, जमुई, भागलपुर, कटिहार, बांका, पटना, मधुबनी आदि जिले से हजारों लोग...