वाराणसी, नवम्बर 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भोजपुरी के दिग्गज साहित्यकार पं. हरिराम द्विवेदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को छात्रों ने शब्दों में सजाया। पांडेयहवेली (सोनारपुरा) स्थित बंगाली टोला इंटरमीडिएट कॉलेज के 80 विद्यार्थियों ने दिवंगत साहित्यकार पर आधारित निबंध लिखे। प्रतियोगिता का आयोजन पं.हरिराम द्विवेदी भोजपुरी साहित्य शोध न्यास की ओर से शनिवार को किया गया। निबंध प्रतियोगिता की यह शृंखला जिले में यूपी बोर्ड के सभी विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन लोकभूषण सम्मान से विभूषित डॉ. जयप्रकाश मिश्र ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. बृजेशमणि पांडेय, वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश तिवारी, विजय चंद्र त्रिपाठी, विनय कुमार मिश्र, राजेश कुमार द्विवेदी, डॉ.जितेंद्र मिश्र ने पं. हरिराम द्विवेदी के व...