कोडरमा, जून 8 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में आज शाम पांच झुमरी तिलैया के शिव वाटिका में एक भव्य कवि सम्मेलन, भाव-संगम, काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह संध्या "ऑपरेशन सिंदूर" को समर्पित होगी, जिसमें साहित्य और समाजसेवा का संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह और ध्वजाधारी धाम के महंत सुखदेव दास जी महाराज उपस्थित रहेंगे। संस्था के अध्यक्ष रवि गुप्ता और संयोजक विशाल भदानी ने जानकारी दी कि इस काव्य संध्या में कई प्रतिष्ठित कवि - रवि गुप्ता, शेखर त्रिपाठी, चंदन प्रजापति, राणा मुनि प्रताप, ओमकार कश्यप, अंकिता सिन्हा, श्वेता शुक्ला और अल्पना आनंद अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। देशभक्ति, प्रेम, सामाजिक सरोकार और मानवीय ...