लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शब्दाक्षर संस्था द्वारा आयोजित काव्यपाठ में कवियों ने हास्य, श्रृंगार और ओज से भरपूर कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि बेनीराम अंजान ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारिका प्रसाद रस्तोगी, विशिष्ट अतिथि श्रीकांत तिवारी कान्त और प्रदेश संगठन मंत्री शब्दाक्षर उत्तर प्रदेश के शशिकांत मिश्र शशि ने मां सरस्वती की पूजा कर किया। बृजेश तिवारी बृजेश ने वाणी वंदना प्रस्तुत की। काव्यपाठ में सन्तकुमार बाजपेयी सन्त, डॉ. वीरेश बाजपेयी, आलोक तिवारी आलोक, प्रमोद गुप्ता भोले, भगवती प्रसाद बेधड़क, बृजेश तिवारी बृजेश, श्याम मोहन मिश्र, नवनीत गुप्ता, विद्याराम रस्तोगी, रमेश पाण्डेय शिखर शलभ तथा रमाकान्त चौधरी समेत अन्य कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर समां ब...