बस्ती, मई 25 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत गायघाट में श्रीराम महायज्ञ के विश्राम दिवस के दिन अरणय कांड की कथा सुना कथा व्यास बाल भरत ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। शबरी-राम के प्रसंग को विस्तार देते हुए कहा कि शबरी प्रेम व भाव से भगवान के दर्शन के लिए लालायित रही, भगवान ने दर्शन देकर भिलनी के मनोकामना पूर्ण किया। संयोजक स्कन्दपाल, राम सुरेश सोनकर, पंकज शुक्ला, विजय शंकर मिश्रा, प्रेम नारायण आजाद, दुर्गेश अग्रहरि, रजनीश पाल, पं. गोपीकांत, मयंक त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...