कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर। गुरुद्वारा बाबा नामदेव में श्री गुरुतेग बहादुर जी व भाई मतीदास, भाई सतीदास, भाई दयाला जी की शहीदी को समर्पित गुरमत समागम में दरबार साहिब के रागी भाई गुरुमेल सिंह ने शबद गायन कर संगत को निहाल किया। स्त्री सतसंगो का सम्मान किया गया। गुरु के सिद्धान्तों पर चलने का प्रण कराया गया। गुरु का अटूट लंगर छका। यहां सरदार अमरजीत सिंह पम्मी, गुरदीप सहगल, परमजीत चंडोक, अशोक अरोड़ा, श्री चन्द्र अशरानी, बहन सुरिन्दर कौर, रविन्दर कौर नीना, बलजीत कौर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...