बाराबंकी, दिसम्बर 27 -- बाराबंकी। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा लाजपत नगर में शनिवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा धर्म एवं मानवता के रक्षा के लिए सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी व उनके चार साहिबजादों और माता गुजरी कौर जी की शहादत को समर्पित शहीदी सप्ताह बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया गया। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए साहिबजादों द्वारा दिए गए बलिदान को स्मरण करते हुए रोजाना 7 बजे शाम से 10 बजे रात तक दीवान व शबद कीर्तन का समागम किया जा रहा हैं। जिसको लेकर शनिवार को दिल्ली से आए भाई गुरप्रीत सिंह ने कथा की। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पाठ किया। जिसमें हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन भजन किया गया। उसके उपरांत आनंद साहिब जी का पाठ कर समाप्ति हुई। उसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर वार्ताया गया। जिसे सभी धर्मों के लो...