बोकारो, नवम्बर 7 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में गुरुनानक देव की जयंती पर प्रकाश पर्व पर आयोजन देर शाम तक चलता रहा। रानीगंज से आए रागी जत्थे में शामिल भाई हर्षदीप सिंह, भाई मनदीप सिंह तथा भाई गुरदीप सिंह ने शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया। रागी जत्थे ने कल तारण गुरुनानक आया व सब तो वड्डा सतगुरु नानक सहित कई शबद पढ़े। स्त्री सत्संग के द्वारा भी शब्द कीर्तन किया गया। गुरु पर्व के अवसर पर गुरु घर में मत्था टेक कर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। गुरु का लंगर संगत के बीच अटूट चलाया गया जिसमें काफी लोग शामिल हुए तथा लंगर प्रसाद खाया। पिछले कई दिनों से गुरुद्वारा साहिब में गुरुनानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर रखे गए सहज पाठ की समाप्ति के बाद गुरुद्वारा साहिब की ग्रंथी बाबा लाल सिंह ने अरदास...