समस्तीपुर, फरवरी 21 -- समस्तीपुर। सदर अस्पताल समस्तीपुर एवं पीरामल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को कायाकल्प कार्यक्रम के तहत स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीएस, एचएम, इनफेक्शन कंट्रोल नर्स, एएनएम स्कूल के प्रधानाचार्य, एएनएम छात्राओं एवं पीरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा किया गया। इस दौरान ओपीडी में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा, अस्पताल परिसर में रैली निकाली गई। वहीं आईपीडी वार्ड में भर्ती मरीजों एवं उनके अटेंडेंट्स को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस अभियान के तहत अस्पताल में कचरा सही स्थान पर डालने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। इस दौरान ओपीडी और आईपीडी में मरीजों को जागरूक...