किशनगंज, जनवरी 10 -- किशनगंज। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह-2026 का आयोजन "सड़क सुरक्षा अभियान : सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन" थीम के अंतर्गत 09 जनवरी 2026 से 02 फरवरी 2026 तक किया जाना है। इस दौरान जिला प्रशासन के समन्वय से पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पथ निर्माण विभाग, नगर निकायों, विद्यालय/महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, परिवहन संघ, अधिकृत वाहन विक्रेता, वाहन प्रशिक्षण संस्थान, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थ...