नई दिल्ली, फरवरी 19 -- दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा, उसका काउंटडाउन शुरू हो गया है। शाम 7 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक है, जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। अटकलों का बाजार गर्म है, इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने फिर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग अब पूछ रहे हैं कि किसको शपथ दिलाओगे, बता दो। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी शपथग्रहण समारोह के कार्ड बांट रही है,लेकिन शपथ किसका होना है, पता ही नहीं है। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान से पहले बाबरपुर विधायक गोपाल राय ने कहा कि यह बहुत आश्चर्यजनक है कि देश के इतने राज्यों में सरकार चलाने वाली पार्टी शपथ ग्रहण समारोह के कार्ड बाट रही है लेकिन किसका शपथ ग्रहण समारोह होना है यह पता ही नहीं है। मैं उम्मीद करता हूं कि कम से कम आज भाजपा अपना रहस्य पटाक्षेप...