पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।रामबाग क्लब के तत्वावधान में पूर्णिया सिटी रोड स्थित महामाया मंदिर परिसर में जून माह में शनि मंदिर एवं सूर्य मंदिर का शिलान्यास बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह से प्रसिद्ध कथावाचिका पूज्य रश्मि मिश्रा के कर कमलों द्वारा किया गया था। सूर्य मंदिर का निर्माण पांच फीट की उंचाई तक पूर्ण हो चुका है। शनिवार से शनि मंदिर का निर्माण भी प्रारंभ कर दिया गया है। रामबाग वासियों में दोनों मंदिर निर्माण को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह दोनों मंदिर पूर्णिया वासियों के लिए आस्था का केंद्र होगा। पूर्व से महामाया मंदिर परिसर में मां महामाया मंदिर,शिव मंदिर,काल भैरव मंदिर अवस्थित है। शनि मंदिर और सूर्य मंदिर बन जाने से एक ही स्थान पर भक्तों एवं श्रद्धालुओं को पूजा पाठ एवं धार्मिक संस्कार व आयोजन करने का सु...