मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- शनि बाजार की फड़ दुकान बड़ी संख्या में शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे पर पहुंच गई और पूरे दिन हाईवे पर जाम और अफरा तफरी माहौल रहा। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह का वाहन भी जाम में फंस गया। एसडीएम ठाकुरद्वारा प्रीति सिंह ने कोतवाल को तत्काल सड़क की दुकानों को हटाने के आदेश दिए लेकिन शाम तक दुकान नहीं हटी। पूरे दिन जाम लगा रहने से लोग परेशान रहे। शरीफ नगर सुरजन नगर हाईवे पर लगने वाले शनिवार के बाजार को दुर्घटनाओं की आशंका और जाम की वजह से उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह नगर पालिका परिषद से मुस्लिम इंटर कॉलेज के छात्रावास के निकट शिफ्ट कराया था लेकिन नगर पालिका परिषद व्यापारियों को पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे पाई और मौके पर कूड़े के ढेर लगाना शुरू कर दिया गया। परेशान होकर व्यापारियों ने खिसक कर चलचित्र ढाल चौराहा की ओर आना शुरू कर दिया था...