सहारनपुर, मई 28 -- मंगलवार को नगर के मंदिरों में शनि देव जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर भगवान शनिदेव की पूजा- अर्चना की। नगर के श्री ठाकुर द्वारा मंदिर में शनि देव जयंती के मौके पर मंदिर में शनि कीर्तन, शनि चालीसा का पाठ कर भव्य आरती की गई। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। उधर कस्बे के डिप्टन वाले मंदिर में शनिदेव जयंती के अवसर पर मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। पंडित दिग्विजय शर्मा, सोनू, लता शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...